April 28, 2024

जयपुर ( अमर सिंह धाकड़ ) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवम समग्र शिक्षा जयपुर के तत्वावधान में शिक्षा ब्लॉक झोटवाड़ा एवम झोटवाड़ा सिटी के समस्त 154 संस्था प्रधानों का ब्लॉक स्तरीय सुरक्षित एवम समावेशी शिक्षा जेंडर संवेदनशीलता प्रशिक्षण एन बी एफ स्कूल निवारू रोड जयपुर में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झोटवाड़ा रामेश्वर लाल सामोता ने किया और अपने संबोधन में समस्त संस्था प्रधानों को बदलते समय के अनुरूप बाल सुरक्षा कानूनों की जानकारी से अपडेट रहने को प्रेरित किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बेगस की प्रधानाचार्य डॉक्टर पूनम यादव ने कोटपा एक्ट, मादक पदार्थ निषेध, पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान की। द्वितीय सत्र में मनीष गोयल व्याख्याता भौतिक विज्ञान ने स्कूल सुरक्षा, बाल अधिकार संरक्षण आदि के कानूनी बिंदुओं की व्याख्या अपने प्रस्तुतिकरण में दी।अंतिम सत्र में प्रशिक्षण प्रभारी दिनकर शर्मा ने विद्यालयों में साइबर सुरक्षा एवम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित रोचक व्याख्यान दिया एवम विद्यालय के डेटा को सुरक्षित रखने की तकनीकी जानकारी प्रदान की।प्रशिक्षण में ए सी बी ई ओ ओम प्रकाश दोतानिया, अर्जुन लाल बुनकर भी उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज