May 3, 2024

विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही कोई कार्यवाही

कोटपुतली:(संजय जोशी)

निकटवर्ती ग्राम पंचायत रायकरणपुरा में उच्च जलाशय टंकी का निर्माण स्वीकृत किया गया है। लेकिन विधुत विभाग की 11 हजार केवी की लाईन टंकी निर्माण में परेशानी का सबब बनी हुई है।

ग्राम पंचायत प्रशासन के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जोहड़ पर उच्च जलाशय टंकी का निर्माण स्वीकृत हुआ है जिसको लेकर बोरवैल मशीन लगी हुई है। लेकि न विद्युत विभाग की लापरवाही यहां देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार करीब चार से पांच पेड़ों के बीच से 11 हजार केवी की लाईन गुजर रही है।

ग्रामीणों का कहना है इस सम्बंध में विद्युत विभाग को कई बार अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकि न अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। सरपंच प्रतिनिधि अनिल सोनी ने कहा कि उच्च जलाशय टंकी निर्माण में हाईटेंशन लाईन परेशानी का सबब बनी हुई है। जिसको लेकर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। पंसस विजय सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।