May 3, 2024

कोटपूतली, 15 नवम्बर 2022निकटवर्ती ग्राम जगदीशपुरा स्थित एक निजी बीएड कॉलेज में ब्लॉक कोटपूतली के संस्था प्रधानों का सुरक्षित एवं समावेशी शिक्षा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को शिविर के दूसरे दिन एसडीएम ऋषव मण्डल व सीडीपीओ सत्यपाल यादव ने शिविर का अवलोकन किया।

एसडीएम ने कहा कि संस्था प्रधानों से सुरक्षित एवं समावेशी शिक्षा का वातावरण विद्यालयों में स्थापित कर लिंग विभेदता को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालयों के शैक्षिक वातावरण को उत्तम बनाया जाकर बालकों के सर्वांगीण विकास पर जोर देने के प्रयास की जरूरत है। शिविर प्रभारी सुरेश चंद यादव ने बताया कि शिविर में 81 संभागी भाग ले रहे हैं। शिविर में दक्ष प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीबीईओ भागीरथ मीणा व एसीबीईओ दयाराम चौरडिय़ा ने अतिथियों का साफा पहनाकर व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। इस दौरान कॉलेज के निदेशक शेरसिंह यादव, कृष्ण कुमार, जयसिंह, व्याख्याता सत्यवीर सिंह यादव, प्राचार्य रजकेश खारडिय़ा, आरपी राजेन्द्र सैनी, व्याख्याता प्रवीण यादव, हंसराज यादव, पीईईओ, यूसीईओ सहित 81 संस्था प्रधान मौजूद रहे। संचालन राजेंद्र कुमार सैनी ने किया।

तहलका डॉट न्यूज

मनोज पंडित