May 10, 2024

आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिला को घर पहुंचकर दी सिलाई मशीन ।

नारेहडा:(संजय जोशी) ग्राम नारेहडा के आदर्श विकास समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई । जिसमें विकास समिति के सदस्यों ने भामाशाहो द्वारा दी गई सहयोग राशि का लेखा-जोखा रखा गया । तथा सामाजिक कार्यों पर भी चर्चा की गई । जिसमें गरीब बच्चियों की शादी, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता ,विकलांग व गरीब बच्चों को सहयोग, गांव के सौंदर्य करण सहित पर्यावरण के बारे में समिति के सदस्यों ने चर्चा की । जिस पर समिति के सदस्यो ने अपने अपने सुझाव दिए ।

समिति के सदस्यों को जब आर्थिक रूप से कमजोर विधवा महिला के बारे में सूचना मिली तो आदर्श विकास समिति के सदस्यों ने महिला को आदर्श विकास समिति की तरफ से सिलाई मशीन उसके घर पहुंच कर समिति के सदस्यों ने भेंट की । जिस पर महिला ने सभी समिति के सदस्यों को साधुवाद दिया ।

इस मौके पर संजय सिंह नारेहडा, विजय शर्मा,सुरजन मीणा, पवन सिंह, संजय जोशी ,गोपाल बागोरिया, अजय बडगूजर, रमाकांत मीणा, दीपक शर्मा, राम सिंह, बाबू सिंह ,रामू सिंह, विशंभर दयाल शर्मा सहित ग्रामीण व समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।