May 4, 2024

राजस्थान विश्वविधालय के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का कोटपूतली में जगह-जगह स्वागत

कोटपुतली:(संजय कुमार जोशी)

मंगलवार को राजधानी जयपुर से अलवर जिलेे के बहरोड़ में एक कार्यक्रम में भाग लेने जाते वक्त राजस्थान विश्वविधालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का राजमार्ग पर कस्बा समेत विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया।

राजमार्ग पर ग्राम कंवरपुरा स्थित होटल हाईवे ताज पर राजस्थान युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष एड. मनोज चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं कस्बे के रामसिंहपुरा रोड़ स्थित महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास में छात्रावास प्रबंधन समिति के तत्वाधान में युवा छात्रों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।

चौधरी ने वहाँ महाराजा सूरजमल की मूर्ति पर माल्र्यापण किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि उनके पिता एक शिक्षक है। वे एक आम किसान पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते है। राजस्थान विश्वविधालय के छात्रसंघ चुनाव में उन्हें बड़े मंत्री, नेताओं व छात्र संगठनों का सामना करना पड़ा। लेकिन वे अपनी सच्ची मेहनत, लगन के साथ कार्य करते हुए संघर्ष के दम पर चुनाव जीतकर आये है। जीवन में आप चाहे किसी भी क्षेत्र में काम करें, अपने संघर्ष से सफलता अर्जित कर सकते है। ये छात्र शक्ति की जीत है, वे छात्रों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेगेंं।

राजस्थान की वर्तमान राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट व विधायक मुकेश भाकर उनके आदर्श है। इस दौरान रोहिताश कपुरिया, सरपंच सोनू चौधरी, विपिन जाखड़, अनिल जाट, संदीप जयसिंहपुरा, सतीश चौधरी, राजेश चौधरी, अंकित चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसी प्रकार राजमार्ग पर खटाना मार्केट में युवा नेता सत्यवीर पायला व राजू खटाना के नेतृत्व में चौधरी का भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर 21 किलो की माला पहनाकर उनका अभिनंदन हुआ। इस दौरान जिला पार्षद मंजू रावत, पार्षद तारा पूतली, रामसिंह पायला, राज कसाना समेत अन्य मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज