May 17, 2024

प्रतिभाऐं किसी भी समाज व राष्ट्र की प्रगति का आइना होती है- गृह राज्य मंन्त्री राजेन्द्र सिंह यादव

कोटपूतली(संजय कुमार जोशी)– स्थानीय श्री कृष्ण छात्रावास मे उच्च शिक्षा एवं गृह राज्य मंन्त्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी की अध्यक्षता मे प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां रामनिवास यादव पूर्व समाज अध्यक्ष पावटा,अध्यक्ष भैंरू हुल्डा,प्राचार्य मनोरमा यादव तथा डॉ आप पी यादव विशिष्ट अतिथि रहे। सभी अतिथियों का समाज द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

अध्यक्षता करते हुये गिरधारी लाल यादव गुरूजी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये समाज मे हुये विकास कार्यों व निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति अवगत कराते हुये समाज के लिए हरसंभव सहयोग व सेवा की बात कही।
मुख्य अतिथि माननीय उच्च शिक्षा एवं गृह राज्य मंन्त्री राजेन्द्र सिंह यादव ने भगवान श्री कृष्ण जी की फोटो के आगे द्वीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की तथा श्री कृष्ण के विचारों व कार्यों को अपनाते हुये समाज मे हर प्रकार की भागीदारी निभाने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही साथ ही कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने व उत्साहवर्धन करने के लिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिये क्योंकि प्रतिभाऐं किसी भी समाज व राष्ट्र की प्रगति का आइना व पैमाना होती है।

मंत्री ने कहा कि कोटपूतली क्षेत्र का चँहुमुखी विकास करना मेरा परम ध्येय है तथा कोटपूतली को जिला बनाना एक लक्ष्य है जो हमेशा प्राथमिकता मे रहता है । इस दौरान न्यायिक सेवा,नीट मेडिकल,आई आई टी,विद्युत,शिक्षा,कम्प्यूटर,पुलिस , माऊंटेनरिंग आदि व अन्य क्षेत्रों मे चयनित प्रतिभाओं के साथ साथ भामाशाहों का भी माल्यार्पण व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

प्रवक्ता रामकरण यादव ने मंच संचालन करते हुये समाज मे महिला शिक्षा को प्रोत्साहन प्रदान करने पर बल दिया। कार्यक्रम मे अतिथियों व प्रबुद्धजनों द्वारा सम्बोधन मे सामाजिक जागरूकता लाने पर जोर दिया।

इस दौरान रामोतार यादव डेलीगेट,रामनिवास गिरदावर,राजेन्द्र ऑडिटर,भूपसिंह यादव,वार्डन प्रोफेसर सुरेश यादव,अमरसिंह एडवोकेट,पृथ्वीसिंह,किशोरीलाल गुरूजी,घीसाराम राव,हरिराम पहलवान,रामचंद्र एडवोकेट,रामकरण खोला,प्रकाश यादव,सरपंच जगदीश यादव,सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर,सरपंच प्रतिनिधि जगमाल,हरिपाल,लालाराम,रामजीलाल,दुरसाराम गुरूजी, रामसिंह यादव, अरविन्द, विराट,हीरालाल,बाबूलाल, महिपाल,राधेश्याम यादव,जितेन्द्र,वार्डन सुमन, आदि सहित काफी संख्या मे प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी ने सभी को साधुवाद देते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।

तहलका डॉट न्यूज