May 17, 2024

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जारी

कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में यहाँ के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित किये जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व सीबीईओ महावीर प्रसाद बडग़ुर्जर ने अवलोकन करते हुए कहा कि बालक-बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करना ही स्काउटिंग गाइडिंग का मुख्य ध्येय है।

ऐसे शिविरों से बालक-बालिकाओं को स्काउटिंग की रीति नीति से परिचित होकर देश भक्ति व सामाजिक सेवा की भावना के विकास के साथ-साथ इस भौतिकवादी युग में कम साधनों के साथ जीवन कैसे जिया जा सकता है, जैसी शिविरकलाओं की भी जानकारी मिलती है। उन्होंने प्रत्येक कक्षा कक्ष में जाकर संभागियों व प्रशिक्षकों से मिलकर शिविर का जायजा लिया। सहायक सचिव रामबीर यादव ने बताया कि शिविर में 13 अभिरुचियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 47 महाविद्यालयों व विद्यालयों से कुल 193 संभागी भाग ले रहे हैं। सचिव हंसराज यादव ने बताया कि शिविर में इलैक्ट्रीशियन, नृत्य, ब्यूटीशियन, मेहंदी, पेंटिंग, इंग्लिश स्पोकन, जूडो कराटे, मेडिटेशन, योग, सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस दौरान कमलेश कुम्हार, पप्पूराम यादव, विरेंद्र सिंह, महेश कुमार यादव, हरप्रसाद यादव, रोशन लाल, सोनू सिंह, रीमा रेवला, अतुल कुमार आर्य, सीताराम गुप्ता, बिजेंद्र कुमार सैनी, सौरभ सिंह सहित अन्य प्रशिक्षक व सेवा टोली के रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज