May 9, 2024

एडवेंचर कैंप में सिखाएं जीवन रक्षा के गुर

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में आयोजित समर कैंप का आज दिनांक 31 मार्च 2022 को उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ।

उद्घाटन सत्र में बतौर अतिथि नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी स्थानीय संघ के प्रधान एडवोकेट मनोज चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष छीतर मल सैनी सहायक कमिश्नर मनोरमा यादव ACBEO दयाराम चौरडिया शामिल हुए ।

इससे पहले अभिरुचि शिविर में फ्लैग सेरिमनी का आयोजन किया गया जिसमें सभापति पुष्पा सैनी, प्रधान मनोज चौधरी ,प्राचार्य मनोरमा यादव, ब्लॉक अध्यक्ष छीतर मल सैनी , कमलेश गुप्ता , अजय यादव आदि उपस्थित रहे ।

इसके उपरांत आगंतुक अतिथियों ने उद्घाटन सत्र पर आयोजित एडवेंचर गतिविधियों का अवलोकन किया स्काउट एंड गाइड के निर्देशन में ड्रीमलैंड एडवेंचर के प्रशिक्षकों ने बालकों को क्लाइंबिंग , क्रोलिंग, तीरंदाजी निशानेबाजी आदि की ट्रेनिंग दी । विजेंद्र सैनी के निर्देशन में एडवेंचर कैंप में बच्चों ने खास रूचि दिखाएं।

मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी ने बच्चों की सराहना करते हुए सफल कैंप आयोजन की बधाई दी एवं हॉबी शिविर में ज्यादा से ज्यादा सीखने की बात कही ।

स्काउट गाइड के प्रधान मनोज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कैंप आपको जीवन में प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते हैं उन्होंने देश समाज के लिए बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आपकी आप जिंदगी के विशेष दौर में है और जिंदगी को इस तरह से जीए कि खुद से नजर मिला सकें

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चित्र मल सैनी ने कहा कि कैंप के माध्यम से आपके व्यक्तित्व में सुधार आता है जो जीवन के लिए शब्द उपयोगी साबित होगा । प्राचार्य मनोरमा यादव ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया ।

इससे पहले सहायक कमिश्नर गाइड व प्राचार्य मनोरमा यादव सचिव हंसराज यादव सहायक सचिव पप्पू राम यादव सीताराम गुप्ता आदि ने अतिथियों का स्काउट स्कार्फ पहना कर स्वागत किया ।

सचिव हंसराज यादव ने बताया कि शिविर में हॉबी क्लासेस स्काउटिंग न एडवेंचर आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सकें एक महीने तक संचालित होगा शिविर में बच्चों ने कई हैरतअंगेज गतिविधियों को अंजाम देकर बहादुरी का परिचय दिया इस अवसर पर लगन कुमावत विरेंद्र सिंह कृष्ण यादव हरप्रसाद रोशन लाल वीरेंद्र सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज(संजय कुमार जोशी)