May 9, 2024

जयपुर (जे पी शर्मा) – ऑपरेटिव बैंक शाखा लाडनूं बैंक बी सी यानि बैंक मित्र जो बैंक कि सेवायें देते है जहाँ बैंक शाखाएँ नहीं होती है, ग्राहक अपने खाते से आसानी से लेनदेन कर सकता है लेकिन इस बैंक ने पिछले 1साल से यह सेवा बंद करने से लोगों को इसकी शाखा लाडनूं में जाना पडता है अन्य किसी बैंक कि बी सी पर इस बैंक का लेनदेन नहीं होता ग्राम सिलनवाद खंगार रोजा धूडीला खामियाद ढींगसरी में भारी संख्या में इस बैंक के ग्राहक है

जैसे बुजुर्ग दिव्यांग महिलाएं 50 किलोमीटर दूर है गाड़ी का किराया देना होता है लोगों में भारी रोष है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं लोगों की पेंशन प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के पैसे मनरेगा के पैसे इस बैंक अकाउंट में जमा होते लोगों बताया कि बार बार निवेदन करने पर भी बैंक कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान वही बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बीसी संचालक गड़बड़ करते हैं लेकिन यह सच्चाई नहीं है लोगों ने बताया कि इतने गांव में से अगर एक ही गांव में बीसी दे दे तो हमारी समस्या का समाधान हो जाएगा । यह जानकारी भगीरथ सिंह द्वारा दी गई।

Tehelka.News