May 20, 2024

जयपुर- 28 मई आम आदमी पार्टी राजस्थान मे 2023 चुनाव मे मजबूत विकल्प बनने के लिए प्रदेश मे हर विधान सभा मे चार- चार ब्लाक कार्यकर्ताओ के सम्मेलन प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा व प्रदेश संगठन मंत्री दुष्यंत यादव के नेतृत्व में आयोजित कर रही है।


इस कडी मे झोटवाडा विधानसभा के पृथवीराज नगर सिरसी रोड ब्लाक का कार्यकर्ता सम्मेलन आज कनक पैलेस गार्डन वैशाली मार्ग पश्चिम कनकपुरा जयपुर मे सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कोऑर्डिनेटर गौरव चौधरी एड़वोकेट रहे।


कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पूर्व संगठन सचिव आप राजस्थान गिरिराज सिंह खंगारोत व युवा नेता आप गिरधारी सेफट रहे। इस मोके पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर गौरव चोधरी ने कहा कि राजस्थान मे जनता बदलाव चाहती है। जिसके लिए आप की नितियों से प्रभावित होकर आप पर विश्वास कर रही है हम पंजाब विजय के बाद मजबूत संगठन निर्माण का कार्य 3 माह का टास्क लेकर कर रहे है।
हमारा संगठन गांव गांव ढाणी ढाणी तक वार्ड व बुथ बनाकर अगले महिने तक अपना विधानसभा तक संगठन खडा करके चुनाव मिशन 2023 विजय करने मे जुट जायेगे जिसके लिए सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
इस मोके पर पूर्व संगठन सचिव गिरिराज सिंह खंगारोत ने कहा की हमे भाजपा कांग्रेस एवं अन्य दलो से आने वाले अच्छे व्यक्तियों का स्वागत करते है। केजरीवाल जी की नीतियों का लाभ सभी को मिलेगा बदलाव मे आम जनता भागीदार बनना चाहती है केवल जनता के बीच हमे जाकर हमारी नीतियां की चर्चा कर बताना पडेगा इस लिए अब मजबूत संगठन बनाना है।
इस अवसर पर गिरधारी सैफट ने सभी आये लोगो का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया मंच संचालन युवा नेता एडवोकेट संजीव गुर्जर ने किया दर्जन भर नये लोगो को पार्टी की सदस्यता टोपी पहनाकर दिलवाई गई मिटिंग मे सैकडो की संख्या मे कार्यकर्ता शामिल रहे जिसमे प्रमुख रूप से जुगल किशोर शर्मा, दशरथ सिंह बरडवा, गोपाल चोधरी, शैलेश जैमन, महेन्द्र गुर्जर, विकास सिह, शंकर सिंह राठौड, रोशन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tehelka.News