May 4, 2024

शिविर में सैकड़ों मरीज लाभान्वित, मरीजों की नि:शुल्क जाँच कर उपलब्ध करवाई दवायें

कोटपूतली :(संजय कुमार जोशी)

निकटवर्ती पावटा कस्बे स्थित पंसारी भवन में संस्था आओ साथ चले के तत्वाधान में शनिवार को विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवायें वितरित की गई।

पं. कमलेश शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ सेवा भारती प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, दीनदयाल शोध संस्थान दिल्ली के महासचिव अतुल कुमार जैन, संस्था आओ साथ चले के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विष्णु मित्तल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर मित्तल ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते हैं।

शिविर में कुछ मरीजों को चिन्हित किया गया, जिनका ईलाज दिल्ली में नि:शुल्क करवाया जाएगा। अतुल जैन ने कहा कि संस्था द्वारा मानव प्राणी की सेवा से लेकर पर्यावरण, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य किये जा रहे है। संस्था की सीईओ डॉ. मीना जांगिड़ ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्प कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आए लोगों ने कहा कि शिविर में बड़े ही सहजता से चिकित्सकों ने बात की, परेशानी पूछी और नि:शुल्क दवायें उपलब्ध करवाई। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता मिलती है। शिविर में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली की स्वास्थ्य टीम के डॉ. अजीत कुमार, डॉ. हिरदेश, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. महेश्वर लाल, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. स्नेह, डॉ. जारून, महेश्वर, नवीन, रिंकू, पायल, दिनेश, राजपाल, अर्जुन रावत ने अपनी सेवाएं दी।

इस दौरान संस्था द्वारा संचालित प्रसादम वाहन के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। संस्था की ओर से मेडीकल टीम एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पावटा प्रधान पूजा चौधरी, संस्था के उपाध्यक्ष आनंद मित्तल, निर्मल पंसारी, पावटा नगरपालिका चेयरमैन, जगन चौधरी, नरपत सिंह शेखावत, शंकर स्वामी, विक्रम गोपाल अग्रवाल, विपिन कुमार शर्मा, वीरेंद्र ढ़ेढ़ा, चंदन कुमार, अशोक अवाना, हरिकिशन जांगिड़ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन एड. विकास जांगल ने किया।

तहलका डॉट न्यूज