May 18, 2024

जयपुर- लगभग 400 वर्ष पुराने प्राचीन ठाकुर जी महाराज श्री मुरली मनोहर जी के मंदिर का जीर्णोद्धार स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के द्वारा शिला पूजन कर किया गया!


इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज ने कहा कि पुरानी धरोहर प्राचीन मंदिरों को बचाना हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है पूर्वजों का आशीर्वाद एवं प्राचीन मूर्तियों का दर्शन हमारे जीवन में विशेष महत्व रखता है!
मंदिर निर्माण समिति मुरली मनोहर जी का मंदिर तितरिया वाटिका रोड पर स्थित है प्रवक्ता छाजूराम बागड़ा ने बताया कि मंदिर पुराना होने की वजह से जगह जगह से गिरने की स्थिति में आ गया था!
मंदिर समिति ने प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार करने का संकल्प लेकर कार्य प्रारंभ किया इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, राम प्रकाश मोदी, कैलाश चंद गुप्ता, राधेश्याम बोहरा, रामेश्वर रूड॑ल, सतीश गुप्ता, रोडू राम रूड॑ल, लक्ष्मीनारायण गोस्वामी, सरपंच प्रतिनिधि राकेश बागड़ा, दीपक पंडित प्रह्लाद पुजारी सहित लगभग गांव के 50 लोगों की समिति बनाई गई!

Tehelka news