April 27, 2024

जयपुर- अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की महासमिति की आपात बैठक आज शिक्षक भवन, ई 620,लाल कोठी स्कीम जयपुर में आयोजित की गई! जिसकी अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश संरक्षक सियाराम शर्मा ने की बैठक में महासंघ के मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह सहित महासंघ के संबद्ध 36 प्रांतीय संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, प्रतिनिधि वह बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

महासंघ प्रांतीय महासमिति द्वारा दिनांक 9 जनवरी 2022 को बीकानेर में केसर सिंह चंपावत (प्रबोधक जोधपुर) एवं भंवर पुरोहित (इंदिरा गांधी नहर परियोजना बीकानेर) के द्वारा विधान विरुद्ध पूर्णतया अवैधानिक एवं स्वयंभू तरीके से महासंघ प्रदेशाध्यक्ष घोषित करने जैसी संगठन विरोधी भ्रामक एवं अनुशासनहीनता गतिविधि कारित करने को लेकर उक्त दोनों कार्यकर्ताओं के विरुद्ध सर्वसम्मति से अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी प्रदेश महासमिति सदस्यता निलंबित कर दी गई है!

तथा बीकानेर निर्वाचन की घोषणा को अवैध घोषित कर शीघ्र विधान सम्मत महासंघ एकीकृत प्रदेशाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन करवाने का निर्णय लिया गया! प्रदेश महासमिति बैठक में महासंघ के आगामी निर्वाचनो तक विधिवत संचालन हेतु 7 सदस्य संचालन समिति का गठन किया गया! जिसमें महेंद्र सिंह मुख्य संरक्षक, सियाराम शर्मा मुख्य संरक्षक, राजेंद्र राणा नर्सेज एसोसिएशन, शशि भूषण शर्मा प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ, राजकुमार शर्मा स्टेनोग्राफर एसोसिएशन, विजय शर्मा सूचना एवं तकनीकी कर्मचारी संघ, विकास शर्मा प्रबोधक संघ को शामिल किया गया!

प्रदेश महासमिति द्वारा प्रजातांत्रिक तरीके से महासंघ विधान के अनुरूप एक माह के अंदर प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचन कराने तथा महासंघ से संबंधित समस्त कार्रवाई के संपादन हेतु संचालन समिति को अधिकृत किया गया है!

तहलका डॉट न्यूज