May 4, 2024

जयपुर- नागरिक सुरक्षा जयपुर के डिवीजन संख्या 9 कुसुम विद्या मंदिर झोटवाड़ा मे डिविजनल वार्डन सुशील कुमार प्रजापत के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंद्रमल बुनकर डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस जयपुर एवं विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार मीना चीफ वार्डन सिविल डिफेंस जयपुर जिला का माला पहनाकर और समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया!

कार्यक्रम में डिवीजन संख्या 8 के कार्यकारी डिवीजनल वार्डन रामगोपाल बडगूजर, शेर सिंह धाकड़ पार्षद वार्ड 36,पोस्ट वार्डन लक्ष्मण सिंह जोधा, बाबूलाल गुप्ता, उमराव नरूका, डॉ महावीर सिंह बलवदा, गणपत सिंह राठौड़, ओमेंद्र लोहिया, गुमान सिंह सहित लगभग 105 सेक्टर वार्डन और स्वयं सेवक मौजूद रहे।

अतिथियों द्वारा सिविल डिफेंस संगठन को मजबूत करने, डिवीजन विस्तार एवं संरचना के लिए हर संभव प्रयास और आपदा के समय मानव हित के कार्य के लिए सदैव तैयार रहने के लिए कहा और सिविल डिफेंस की कार्यप्रणाली व गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और डिवीजन के सभी वार्डन/ स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया!

तहलका डॉट न्यूज