May 5, 2024

ब्यावर, – 25 नवम्बर राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए संचालित हो रहे प्रशासन गांवो के संग अभियान वास्तव में ग्रामीणजनों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्ध हो रहे है वहीं विभिन्न विभागों द्वारा शिविर के मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
विकास अधिकारी जवाजा ने बताया कि गुरुवार को ग्राम पंचायत जवाजा में आयोजित हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के कुल 201 पट्टे जारी किए गए। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महानरेगा के तहत कुल 1393 जॉबकार्ड जारी किए गए वहीं 1393 जॉब कार्ड का सत्यापन किया गया। इसी प्रकार 82 जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी किए गए। इसके साथ ही 3 शौचालय विहीन परिवारों के शौचालय के लिए चिन्हिकरण किया गया।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान राजस्व विभाग के द्वारा शिविर के दौरान 204 नामांतकरण खोले जाकर खातेदारों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई, वहीं 70 खातों में शुद्धिकरण किया गया। इसके साथ ही आपसी सहमति के 8 प्रकरणों में बंटवारा कर 39 खातेदारों को लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 256 जाति-मूल निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र शिविर में खोले जाकर लोगों को राहत दी गई। शिविर में सीमा ज्ञान एवं पत्थरगडी के 77 प्रकरण निस्तारित किए गए, वहीं 357 लोगों को राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपियां वितरित की गई।
इसके साथ ही जलदाय विभाग द्वारा कुल 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार शिविर में कृषि विभाग द्वारा 30 किसानो के यहा मृदा नमूनो का संग्रहण किया गया वहीं 27 मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कर किसानो को उपलब्ध कराए गए। शिविर के दौरान विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई व्यवधान व त्रुटिपूर्ण मीटर के कुल 3 प्रकरण निस्तारित किए गए।

इसी प्रकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 188 पुरूष एवं 97 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया। वहीं 74 लोगों का कोविड का टीकाकरण किया गया। इसी कड़ी में आयोजना विभाग द्वारा 8 परिवार के 26 सदस्यों के नए जनआधार नामांकित किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा कैम्प लगाया जाकर 86 बड़े व 490 छोटे पशुओं का उपचार किया गया। इसके साथ ही 576 पशुओं को कृमिनाशक दवाई दी गई।

Tehelka news