May 7, 2024

ग्राम गोपालपुरा व पवाना अहीर में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित

राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव समेत नवनिर्वाचित पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत

कोटपूतली(संजय जोशी) हाल ही के पंचायती राज ईकाईयों के चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान, जिला पार्षद व पंचायत समिति सदस्यों के स्वागत-सम्मान हेतु ग्राम गोपालपुरा व पवाना अहीर में ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही गांव, गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़ा, दलित समेत समाज के हाशिये पर रहने वाले वर्गो के लिए कार्य किया है।

कांग्रेस पार्टी ही ग्रामीण क्षेत्रों को सम्मान प्रतिनिधित्व देने के लिए त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था देश में लेकर आई थी। वर्तमान में भी प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांंग्रेस सरकार विकास कार्यो में सभी जाति व वर्गो को साथ लेकर चल रही है। इसी के फलस्वरूप कोटपूतली में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड व प्रधान बना है। आने वाले दिनों में तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री यादव समेत प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, जिला पार्षद मन्जू रावत, कांग्रेस नेता रमेश पायला, पंसस मंगेज रावत, पंसस प्रतिनिधि मनोज कुमार, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, उपाध्यक्ष अशोक शरण बंसल, कबुल यादव, एड. मनोज चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान ग्राम गोपालपुरा में रमेश रावत, सरपंच जयसिंह रावत, पूर्व सरपंच धर्मपाल रावत, करण सिंह आर्य, ग्राम पवाना अहीर में घीसाराम राव साहब, रामकिशोर हवलदार, रामजीलाल यादव, रत्तिराम यादव, बाबूलाल यादव, जितेन्द्र यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।

तहलका डॉट न्यूज