May 3, 2024

कोटपूतली(संजय जोशी):- कोविड महामारी में पीड़ित लोगों को दवाइयां, बेड, ऑक्सीजन व जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के साथ साथ पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य केंद्रों में संसाधन उपलब्ध करवाने की दिशा में आओ साथ चलें संस्था पिछले कई सालों से अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। इसी के चलते संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल द्वारा शुक्रवार को सुदरपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अत्याधुनिक पुस्तकालय तैयार करवा कर एक नई सौगात दी है।

इसमे प्रतियोगी परीक्षाओं एवं पाठ्यक्रम से समृद्ध पुस्तके उपलब्ध करवाई गई है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को और बेहतर अध्ययन करने में मदद मिल सकेगी। वही ग्राम शुक्लावास स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी संस्था की ओर से पौधारोपण लिए विभिन्न जाति के अनेक पौधे अस्पताल स्टाफ को मुहैया कराए गये है। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल ने कहा है कि पीड़ित लोगों की सेवा एवं परमार्थ कार्यों के बिना हमारा जीवन जीने का अर्थ शून्य है। इसलिए हम लोगो को जहां भी अवसर मिले जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे रहना चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय एवं अस्पताल के स्टाफ ने संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल व उनकी पूरी टीम का सहयोग के लिए आभार जताया है।

तहलका डॉट न्यूज