May 19, 2024

मरीजों की फिक्र छोड सरकार चुनाव और सिर्फ चुनाव पर फोकस कर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने पर उतारू है, प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल और उससे सम्बद्ध चिकित्सालयों के लैब टेक्नीशियन को आज चुनाव ड्यूटी के लिये रवाना कर दिया गया , यह पहली दफा है कि जब चिकित्साकर्मियों विशेषकर लैब टेक्नीशियन को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है।

जाँच जैसे संवेदनशील मामले को दरकिनार कर जिला कलैक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर द्वारा लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाया जाना चिकित्सा महकमें में चर्चा का विषय बना हुआ है ,इस बाबत चिकित्सा शासन सचिव ने खुद जिला कलैक्टर को पत्र लिखकर जाँच व्यवस्था में रुकावट के लिये चिंता व्यक्त की और ड्यूटी निरस्त करने को कहा लेकिन ड्यूटी अभी तक यथावत है , पूर्व में भी मुख्य शासन सचिव द्वारा लैब टेक्नीशियन संवर्ग की ड्यूटी चुनाव से अलग रखने का पत्र जारी किया गया था उसके बाबजूद निरस्तीकरण आदेश जारी नहीं किये गये है ।

ब्लड बैंक जहाँ मरीजों की जान बचाने के लिये 24 घंटे ब्लड बैंक खुला रखने का प्रावधान है उसको भी धता बताते हुये, एवं NCV, EEG इमरजेंसी जांच कार्य पीछे छोड़ कर लैब टेक्नीशियन को चुनाव कराने के लिये रवानगी दे दी गयी , मरीजों, वहीं कई अस्पतालों में ब्लड बैंक एवं super-speciality की जाटों के लिए शाम एवं रात्रि कालीन ब्लड आपूर्ति करने मे असमर्थता का पत्र जारी कर दिया है इलाज से पूर्व जाँच पहली जरूरत है उसके अभाव में इलाज बेईमानी है , इस सब से आम आदमी भी परिचित है फिर भी जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के लिये मरीजों की जान से खिलवाड़ बडे बडे अधिकारियों के गले नही उतर रहा ।।

तहलका डॉट न्यूज