May 19, 2024

जयपुर- मानसरोवर मे अधिकारियों व मेंटिनेंस कंपनी की लापरवाही की वजह से हुई की दर्दनाक घटना की भविष्य मे पुनरावृति ना हो ये मीटिंग का मुख्य एजेंडा रहा
जिसमें सर्वप्रथम घटना में हुई मृत बालक की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की गई ।
तत्पश्यात् सभी पार्को में बिजली के तारो को सुव्यवस्थित करने के निर्देश अध्यक्ष महोदया द्वारा दिये गये। साथ ही रोड लाइट का रखरखाव, नयी LED लाइट लगाने की शीघ्र व्यवस्था एवम् मेंटिनेंस सुचारु रूप से करने के लिए अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया।

साथ ही नगर निगम की FRT टीम के अलावा मेंटिनेंस के लिए अलग से EESL और ESCO कंपनी को FRT टीम उपलब्ध करवाने के निर्देश सुखप्रीत बंसल द्वारा दिये गए और संबंधित अधिकारियो को अपने वातानुकुलित कक्ष से निकल कर फील्ड मे जाकर FRT टीम द्वारा किये गए कार्यो का निरंतर निरक्षण कर अध्यक्ष को रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया
तथा समस्त पार्षदगणों को पत्र जारी कर पार्को , डीवाइडर एवम् रोड़ लाइट से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु दौरा कर संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाने हेतु कहा गया

बैठक में अध्यक्ष सुखप्रीत बंसल,पीयूष किराडु,आशीष शर्मा,अक्षत खुटेंटा,अखिल द्विवेदी,अमन तिवारी,राधेश्याम बोहरा ऐवम अन्य पार्षदगण एवम् समस्त विद्युत अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tehelka news