May 6, 2024

कोटपूतली- निकटवर्ती ग्राम सरूण्ड निवासी इंदू पुत्री राजेन्द्र सिंह तँवर ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस-2018 भर्ती परीक्षा में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम प्रयास में ही चयनित होकर 223 वीं रैंक प्राप्त की है। इंदू के दादा उमराव सिंह तँवर क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद् थे। जबकि उनके पिता राजेन्द्र सिंह तँवर भी हाल ही में जून माह में बतौर व्याख्याता ग्राम कुहाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय से सेवानिवृत हुए है। उन्होंने बताया कि इंदू बचपन से ही पढ़ाई में बेहद अच्छा प्रदर्शन करते हुए बीटेक तक की शिक्षा हांसिल की है। मृदुभाषी, शांत स्वभाव व प्रखर बुद्धि की इंदू ने अपने पिता के मार्गदर्शन में बिना कोचिंग लिए ही प्रथम प्रयास में यह सफलता अर्जित कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इंदू के बड़े भाई जिला पार्षद प्रतिनिधि व भाजपा नेता एड. उदयसिंह तँवर ने बताया कि सरूण्ड से आरएएस बनने वाली इंदू प्रथम महिला अभ्यर्थी है। उनके पिता ने बेटी की शिक्षा को बिना कोई भेद करते हुए आगे बढ़ाकर बेटी पढ़ाओ-अधिकारी बनाओ के नारे को साकार किया है। इंदू
की उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष व उल्लास का माहौल है। उनके परिवार से दस सदस्य राजकीय सेवाओं में स्थान बना चुके है। इनके अलावा परिवार में दो वकील व चार इंजीनियर भी है। हाल ही में उनके भाई जितेन्द्र सिंह तंवर कुछ ही दिनों पूर्व बीएसएनएल में एसडीई पद पर पदौन्नत हुए है। तँवर परिवार की पंचायती राज क्षेत्र में भी दखल है। उनके परिवार से अभी तक राजन कँवर जिला पार्षद, सुमित्रा देवी पंचायत समिति सदस्य बन चुकी है। वहीं उनके दादा के छोटे भाई क लजी सिंह भी उपसरपंच रहे है।

Tehelka news