May 20, 2024

पावटा (शशि कांत शर्मा)- मानवाधिकार सुरक्षा संगठन श्याम कॉलोनी पावटा के जिलाअध्यक्ष जयपुर ग्रामीण दिलीप योगी के नेतृत्व में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो व पत्रकारो का सम्मान किया।इस दौरान एडीएम कोटपूतली जगदीश आर्य, एएसपी रामकुमार कस्वा,डीएसपी दिनेश कुमार यादव,कोटपुतली थाना प्रभारी दिलीप सिंह, कोटपुतली तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, पावटा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल का संगठन के द्वारा पुष्प गुच्छ माला व साफा भेंटकर स्वागत किया गया।इस दौरान एएसपी कस्वा ने बताया कि अभी कोरोनो समाप्त नही हुआ है हमे विगत दिनों के जैसे ही लॉकडाउन अनलॉक की स्थिति में भी सजग रहकर क्षेत्र को कोरोनो मुक्त बनाना है। वही dsp दिनेश यादव ने बताया कि सभी के सहयोग से ही क्षेत्र में इस भीषण कोरोनो महामारी पर काबू पाना संभव हुआ है।इस विश्वव्यापी महामारी पर जीत हासिल करनी है।दिलीप योगी ने एएसपी कस्वा की पहल पर चलाये गए अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस संगठन शक्ति के साथ एक दिन क्षेत्र पूर्ण रूप से कोरोनो मुक्त हो जाएगा। इस शुभ अवसर पर आशीष शर्मा,मुकेश योगी, रामस्वरूप जाट, महेश,संजय जागिड़, बनवारी यादव,सीताराम जागिड़,ग्यारसीलाल ए एस आई, अरुण शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियो ने प्रशासन की प्रशंसा की।

Tehelka news