May 10, 2024

जयपुर (जे पी शर्मा)- जयपुर राजस्थान अखिल भारतीय गुर्जर ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों की बैठक की गई जिसमें सभी ने फैसला किया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक14 मई 2021 अक्षय तृतीया को घरों पर रहकर वर्चुअल तरीके से मनाने का फैसला किया ! इसको लेकर समाज के सभी विभिन्न संगठनों ने सम्पूर्ण तैयारी की हैं!!अखिल भारतीय गुर्जर गॉड ब्राह्मण महासभा प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश मंत्री मोहित गौतम ने सभी समाजबंधुओं से वर्चुअल संवाद करके अपील कि प्रदेश के सभी विप्र समाजबंधु गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अधिक होने के कारण भगवान परशुराम का जन्मोत्सव अपने अपने घरों पर रहकर मनाने की अपील की हैं साथ ही गौतम ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की हैं की भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दिन भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर भगवान की आरती कर परशुराम चालीस,हनुमान चालीसा कर संध्याकाल में अपने घरों पर 11दीपक जलाकर कर देश मे तेजी से फैल रही कोरोना महामारी से शीघृ मुक्ति दिलाने की कृपा करें साथ ही सभी विप्र समाज के बड़े बुजुर्गों माता पिताओ से आग्रह किया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दिन अपने घर के छोटे बच्चो को भगवान परशुराम की जीवनी से अवगत अवश्य करावे जिससे भगवान परशुराम के चरित्र से सभी को प्रेरणा मिल सके ।

Tehelka news