May 4, 2024

जयपुर (जे पी शर्मा): राजस्थान : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टी वी .करण, जयपुर महानगर द्वितीय के सचिव विक्रम सिंह भाटी द्वारा बाल बसेरा ( खुला आश्रय गृह) सदर थाना,रेलवे स्टेशन जयपुर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बाल गृह में 13 बच्चे उपस्थित पाये गये।

गृह में भोजन, रहने की व्यवस्था एवं साफ-सफाई का जायजा लिया गया तथा बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया बाल गृह के देखरेख में कार्यरत 18 वर्ष से
अधिक आयु के कर्मचारीगण को कोविड- 19 टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया गया बाल बसेरा में उपस्थित कोडिनेटर श्री बबन मिश्रा द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों की कोविड जांच गत रविवार दिनांक 02.05.2021 को कराई गई है, वर्तमान में कोई भी बच्चा कोविड संक्रमित नहीं है ।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गृह में कोविड-19 हेतु राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की अक्षरत पालना हेतु निर्देशित किया गया तथा किसी भी प्रकार की कोई
समस्या होने पर कार्यालय की हैल्प लाईन नम्बर पर सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।

तहलका डॉट न्यूज