May 20, 2024

नई दिल्ली:- केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिल को लेकर 22 साल पुराने गठबंधन सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा को बड़ा झटका देते हुए एनडीए गठबंधन से अपना नाता तोड दिया है।

अकाली दल ने कहा कि एमएसपी पर किसानों की उत्पादक मार्केटिंग सुनिश्चित करने के लिए वैधानिक विधायी गारंटी देने से केंद्र सरकार ने इंकार कर दिया है। इसके कारण बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से अकाली दल को अलग होने का फैसला करना पड़ा।

पंजाबी और सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता के कारण अकाली दल ने यह फैसला किया है।

तहलका डॉट न्यूज़