May 20, 2024

मारवाड़ क्षेत्र में इस बार मानसून की देरी और बेरुखी के चलते किसानों में चिंता की लकीरें खींची हुई थी आज अचानक मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी और अलर्ट सही साबित हुआ।मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में अनेकों जगहों पर तेज और मूसलाधार बरसात से किसानों और क्षेत्रवासियों के चेहरे पर खुशीदेखने को मिली

देर रात से शुरू हुई बरसात से नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो गई वहीं क्षेत्र के सिरियारी, फुलाद ,सारण,डिंगोर, चिरपटिया,कंटालिया बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है।
वही धनला गांव में दिन में बारिश के कारण बस स्टैंड के पास स्थित नाला तेजी से बहने लगा जिससे 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा

अरावली के क्षेत्र में हो रही सुबह से बरसात से नदी नालों में पानी आ जाने से आवागमन ठप सा गया ।तो वहीं प्रशासन ने तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है और क्षेत्रवासियों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह जिला प्रशासन द्वारा दी गई है ।

तहलका न्यूज़

रिपोर्टर रवि कुमार ढाका