December 8, 2024
images

जयपुर:-प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 12 घंटों में 612 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में कोरोना संक्रमित काकुला आंकड़ा 68566 तक पहुंच गया है।
प्रदेश में पिछले 12 घंटों में 5 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई। मरने वालों का कुल आंकड़ा 938 तक पहुंच गया है।

आज जयपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ सबसे ज्यादा जयपुर में 167, जोधपुर में 140, अजमेर में 80, भरतपुर में 78, नागौर में 45 हनुमानगढ़ में बांसवाड़ा में 26, हनुमानगढ़ 25, राजसमंद में 24, झुंझुनू में 18, बाड़मेर में 9, कोरोना संक्रमित पाए गए।

Tehelka.News