April 26, 2024

अजमेर- अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के 7 विधानसभा क्षेत्रों के 7 ब्लॉक के अन्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ।।। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 18 प्रमुख ग्रामीण सड़कों पर डामरीकरण एवं नवीनीकरण के प्रस्ताव स्वीकृति हुए। सांसद श्री चौधरी ने संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग के 7 निर्धारित ब्लॉक/उपखण्डांे की अधीन आने वाले ग्रामीण सड़क मार्गों को प्रमुखता से सुगम एवं सुलभ आवाजाही हेतु आमजन से प्राप्त क्षतिग्रस्त सड़कों के डामरीकरण एवं नवीनीकरण के प्रस्तावों पर जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर स्वीकृति हेतु भिजवाये जिसमें सिलोरा ब्लॉक में तिलोनिया, हरमाड़ा, सुरसुरा मेगा हाईवे तक 14.5 किमी हेतु 567.20 लाख, स्टेट हाईवे 7 निम्बार्कतीर्थ से करकेड़ी रोड़ तक 9 किमी हेतु 582.96, अरांई ब्लॉक में दादिया, कटसूरा, कालानाड़ा, भोगादीत, माला रोड़ तक 21 किमी. हेतु 1147.07 लाख अजगरा, लल्लाई, हिंगोनिया रोड़ तक 6.720 किमी, 323.15 लाख, फतेहगढ़, सरसुन्दा, स्यार रोड़ 5.200 किमी हेतु 282.55 श्रीनगर ब्लॉक में नसीराबाद, रामसर सड़क से वेवन्जा, ढाल, मंडियानी कानपुरा तक 13.500 किमी हेतु 648.94 लाख रामसर से कानपुरा तक 7.7 किमी हेतु 648.94 लाख, केकड़ी ब्लॉक में देवलिया खुर्द से कणूज, देवगांव धोलिया सड़क 11.00 किमी 626.64 लाख, गुलगांव से मेहरूकलां, आमली, पिपलाज, गोदरा, एमडीआर 154 तक 20.641 किमी हेतु 1061.88 लाख, भिनाय ब्लॉक में भिनाय से टांटोती रोड़ 10 किमी हेतु 431.33 लाख, बड़ली निमेड़ा, लामगरा, देवलिया कलां जिला सीमा तक 9 किमी हेतु 583.8 लाख, भिनाय-लामगरा सड़क से गुढाकला वाया भैरूंखेड़ा उदयपुरखेड़ा, चांपानेरी, गुढ़ा खुर्द 12.30 किमी हेतु 638.85 लाख, टांटोती, रामालिया, रघुनाथगढ़, बरलाकाला तालाब, केरियाखुर्द रोड़, बालापुरा, बढ़गांव एमडीआर 74 तक 8.5 किमी हेतु 473.99 लाख, मसूदा ब्लॉक में मसूदा-लोरड़ी-विजयनगर सड़क 22 किमी हेतु 1031.49 मसूदा से खरवा सड़क 14 किमी हेतु 649.22 लाख, नन्दवाड़ा, केलू, लोदियाना सड़क 8 किमी हेतु 428.67 लाख, सम्पर्क सड़क कानिया 8 किमी हेतु 235.20 लाख सड़क के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत ।।। फेज के तहत हुई जिनका आगामी दिनों में टेण्डर प्रक्रिया के पश्चात शीघ्र ही सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

तहलका न्यूज़ संवादाता जितेंद्र कुमार सोलंकी मसूदा