जयपुर:-निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर कालवाड रोड बजरंग द्वार पर कृष्णा एनकलव्य के बाहर हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में क्राइम बेन इन इंडिया वह समाजसेवी करणी सिंह राठौड़, नादान सिंह, उर्मिला राय शर्मा, ताराचंद कुमावत, विकास बारेठ, पंकज अग्रवाल एवं क्राइम बेन इन इंडिया की टीम वह श्री बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी आदि ने मिलकर दो गन्ने की मशीन लगाकर दो गाड़ी गन्ने की लगाकर दोपहर 12 बजे से सायं काल 5 बजे तक आने जाने वाले राहगीरों आसपास की कच्ची बस्तियों में गन्ने का रस पिला कर एवं खरबूजा, मतीरा आदि वितरित कर निर्जला एकादशी पर सेवा प्रदान की।
इस अवसर पर हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी ने बताया कि निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति हेतु किसी भी एकादशी पर किया गया पुण्य कर्म, शीतल जल, शरबत की सेवा पूजा अर्चना आदि दान पुण्य करने वाले को भगवान नारायण का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी पर किया गया पुण्य श्रेष्ठ है।
तहलका. न्यूज़ (अमर सिंह धाकड़)