May 19, 2024

शाहपुरा (जयपुर):- Covid 19 वैश्विक महामारी के दौरान जिस प्रकार जनजीवन अस्त-व्यस्त है उसको ध्यान में रखते हुए अंजली सोलरवे एवं रोहित मोहित एन्टरप्राइजेज शाहपुरा (जयपुर) राजस्थान के द्वारा Covid 19 बिमारी से बचाव के लिए शाहपुरा का पहला सैनिटाइजेशन टनल बनाया गया, जिसका लोकार्पण सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए अनुसूचित जाति, जनजाति एवं मूल ओबीसी एकता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान शंकरलाल जी जाटावत (पूर्व थानेदार) के द्वारा किया गया!

अंजली सोलरवे एवं रोहित मोहित एन्टरप्राइजेज शाहपुरा के डायरेक्टर श्री रामावतार वर्मा ने बताया कि Covid 19 महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है, लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है! छोटे बड़े सभी उद्योगों, निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में काम काज बंद होने से दिहाड़ी मजदूरों, कामगारों, अपना खुद का व्यवसाय करने वालों के अलावा किसानों के सामने भी रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया! जिसको देखते हुए हमने लोगों की जिंदगी को बचाने एवं बिना भय के काम काज किया जा सके इसके लिए सैनिटाइजेशन टनल बनाने का निश्चय किया, जिसमें हमने सफलता प्राप्त करते हुए सैनिटाइजेशन टनल तैयार कर लिया है, टनल में प्रवेश करने पर विद्युतीय रूप से संचालित पंप हाइपोसोडाक्लोराइड का एक संक्रमण नाशक धुंध बनाता है, इस सैनिटाइजेशन धुंध का स्प्रे सेंसर के द्वारा स्वचालित होता है, जिससे मनुष्य का पूरा शरीर स्प्रे से सैनिटाइज हो जाता है!

इसके साथ ही हमारा प्रयास है कि हम दुकानों, मकानों के साथ ही सरकारी एवं निजी इमारतों को भी सैनिटाइज कर लोगों को भय मुक्त वातावरण में काम करने के लिए प्रेरित करें!
सामाजिक कार्यकर्ता गिरिराज गोठवाल ने कहा कि रोहित मोहित एन्टरप्राइजेज शाहपुरा ने जो सैनिटाइजेशन टनल बनाया है वो काबिले तारीफ है, जो इस वैश्विक महामारी के वक्त लोगों के जीवन को बचाने में कामयाब साबित होगा!गोठवाल ने बताया कि यह सैनिटाइजेशन टनल को सरकारी, गैर सरकारी तथा विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों में माँग के अनुसार स्थापित किए जाएंगे!

सैनिटाइजेशन टनल के निर्माण में रोहित मोहित एन्टरप्राइजेज शाहपुरा के डायरेक्टर रामावतार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गिरिराज गोठवाल, सूरजमल वर्मा, महेश वर्मा एवं मोहन लाल वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई! लोकार्पण कार्यक्रम में खेमराज वर्मा, सांवर मल जी वर्मा, राकेश कड़ेला, मनीष गोदारा, मनिन्द्र वर्मा, सूरज वर्मा, महेश नैनावत, मक्खन वर्मा, नरेन्द्र कुमावत, कालूराम सैनी, सूरजमल जी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

ज्ञानचंद (Tehelka. news)