May 3, 2024
  • जयपुर के रामगंज में एक साथ 10 पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.
  • राजस्थान के भीलवाड़ा में अब तक 26 पॉजिटिव केस

जयपुर:- राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामले सामने आए. इनमें जयपुर के 10 लोग और हाल में ईरान से जोधपुर आये सात लोग शामिल हैं.राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है.

प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज भीलवाड़ा में हैं. वहां अब तक 26 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा जयपुर में 20, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 7, अजमेर में 4, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में 2-2, चूरू, सीकर, अलवर और पाली में 1-1 पॉजिटिव पाए गए हैं.

तहलका.न्यूज़