April 27, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि शहरों को छोड़कर गांवों की ओर न भागें। इस बीच राज्यों ने लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इनमें राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इसके तहत पूरी राज्य की सीमा या फिर कुछ हिस्सों में लॉकडाउन किया गया है अथवा किया जा रहा है.सोमवार को प्रतापगढ़ और जोधपुर में 2-2 मरीज सामने आए। इसी के साथ राजस्थान में मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है.

इसी बीच प्रदेश सरकार ने अब स्टेट हाईवे बंद कर दिया है. साथ ही मंगलवार से ही निजी वाहनों पर भी रोक लगा दी है.मुख्यमत्रीं अशोक गहलोत ने कहा- इस दौरान आवश्यक सेवाओं और छूट वाली सेवाओं से संबंधित वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी. मुख्यमत्रीं अशोक गहलोत ने कहा है कि लॉकडाउन को ही कर्फ्यू माना जाए। अगर लापरवाही बरती गई तो प्रदेशभर में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा.

तहलका.न्यूज़