May 2, 2024

राजस्थानी मोट्यार परिषद् द्वारा 21 फरवरी 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा मान्यता के लिए दिये जाने वाले धरणे को लेकर आज महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल उपाध्याय ने छात्र जनबल के साथ धरने पर आने का आह्वान किया इस समय कपिल शर्मा, नैनाराम,रामदीन, दिलीप सिंह, देव सारस्वत, जितेंद्र सिंह, हरिओम सैन, भंवर लाल सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।

महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय छात्राध्यक्ष ने अपना पूर्ण समर्थन राजस्थानी भाषा के लिए दिया।
NSUI जिला अध्यक्ष रामनिवास कुकणा, राजकिय डुंगर महाविद्यालय छात्राध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने धरणे को लेकर आज महाविद्यालय में छात्रों से जोर शोर से आहृवान किया कि ज्यादा से ज्यादा पहुंचे और धरने को सफल बनाये। डॉ भागीरथ मूण्ड (पूर्व डुंगर महाविद्यालय छात्राध्यक्ष) ने कहा राजस्थानी भाषा मान्यता हमारा हक है, इसके लिए दिया जाने वाला धरना 100% सफल करना है ज्यादा से ज्यादा पहुंचे का आह्वान किया।

एडवोकेट अशोक प्रजापत प्रदेश संयोजक राजस्थान भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन ने दिया मोटियार परिषद द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिए जाने को लेकर दिए जा रहे धरने को समर्थन किया ।

बोबरवाल ने कहा कि भारतवर्ष में छोटे छोटे प्रदेशों की अपनी क्षेत्रीय भाषा है जिन को मान्यता प्राप्त है लेकिन राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश को आज तक अपनी भाषा की मान्यता के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है यह अत्यंत दुखद है । भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान मोटियार परिषद द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए धरने में समाज के अधिक लोग जुटे उसके लिए प्रयास करेगा और मोटियार परिषद को अपना देने की घोषणा करता है।

इस समय राजस्थानी मोट्यार परिषद् उपाध्यक्ष सरजीत सिंह ‘राजस्थानी’, कोषाध्यक्ष राजेश चौधरी, डॉ गौरीशंकर निमिवाल, रामोवतार, प्रशान्त, एकता पारिक, अनु, उमा प्रजापत, भावना, प्रीति, लक्ष्मी, तपेस, कपिल इत्यादि प्रचार में मौजूद रहे।

Tehelka.News