May 20, 2024

राजस्थान के 24 जिलों के 46 निकायों में महापौर, सभापति और अध्यक्ष पद के लिए आज मंगलवार को सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. जिसका परिणाम दिन में 2 बजे तक घोषित कर दिया जाऐगा.वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद वोटों की गिनती की जाएगी. जिसके बाद परिणाम सामने आएंगे.इससे पहले हुए नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस के खाते में प्रदेश के 961 वाॅर्ड और भाजपा के खाते में 737 वाॅर्डों की जीत आई है. आपको बता दे कि नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करने वाले पार्षद ही महापौर, नगर परिषद सभापति और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए वोट डाल सकते हैं.

तहलका.न्यूज़