May 20, 2024

राजस्थान में तीन नगर निगम समेत कुल 49 नगरीय निकायों के लिए मतदान जारी है.मतदान शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा. मतदान के लिए 3,479 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी. वहीं, अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर व उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को कराया जाएगा. प्रदेश में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 17 लाख पांच हजार एक पुरुष, 16 लाख एक हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं.

उदयपुर वार्ड नंबर 57 से कांग्रेस के उमीदवार राजेश दया ने अपना वोट डाला. वोट कास्ट करने के बाद उन्होंने कहा, स्थानीय सरकार चुनने में भी उत्साह होना चाहिए और उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें.

तहलका.न्यूज़