May 9, 2024

जयपुर, 30 सितंबर। राजधानी में चार दिन से चल रही फ़ूड डिलीवरी बॉयज की मांगे सरकार ने मान ली है एवं डिलीवरी बॉयज ने अपनी हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी है। इंडियन डिलीवरी लॉयन्स के अध्यक्ष धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया राज्य के परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने यूनियन के शिष्टमंडल को कहा कि इस बारे में सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश जारी किया जा रहा है। इस आदेश के बाद रोजगार के संकट से दो चार हो रहे राज्य के करीब 15 हज़ार नौजवान राहत की सांस लेंगे।

यूनियन की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पीपल्स ग्रीन पार्टी के नेता डॉ तन्मय के नेतृत्व में मिले हड़ताली डिलीवरी बॉयज के प्रतिनिधि मंडल को परिवहन आयुक्त राजेश यादव ने कहा कि उक्त आदेश के पश्चात निजी मोटर बाइक चालक भी फ़ूड डिलीवरी करने के लिए अधिकृत होंगे। इंडियन डिलीवरी लॉयन्स ने इस आदेश पर सरकार को धन्यवाद देते हुए अपनी हड़ताल समाप्ति की घोषणा की।

Tehelka.News