February 19, 2025
तहलका.न्यूज़

सावन में शिव आराधना का बड़ा महत्व है. इस दौरान जगह-जगह कांवड़ियों की लम्बी कतारें बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए दिखतीं है.श्रावण मास आज श्रावण मास को 2 दिन हो गए हैं और श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ की पूजा में लोगों की भावना बहुत ही गहरे तरीके से व्यतीत होती है और आज सिंवार गांव में बाबा भोलेनाथ की कावड़ यात्रा निकाली गई जोकि गलताजी से कावड़ लेकर भक्त सिंवार शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाया गया.

तहलका.न्यूज़