February 19, 2025
tehelka.news

चौथ का बरवाडा:-सनाढ्य धर्मशाला चौथ का बरवाडा में बोहरा परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु लगातार भागवत कथा सुनने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण की लीलाएं हुई।इन लीलाओं में वासुदेव द्वारा श्री कृष्ण भगवान को यमुना नदी पार करवाकर गोकुल तक पहुंचाने की लीला आयोजित की गयी।इसके साथ साथ कृष्ण भगवान द्वारा माखन चुराने हेतु मटकी फोड़ने वाली लीला भी हुई ।इसके बाद श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की लीला का भी आयोजन किया गया।कृष्ण की लीलाओं को देखकर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे ।कृष्ण की लीलाओं के साथ साथ गाए जा रहे हैं भजनों पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। श्री कृष्ण की लीला में वासुदेव का किरदार शारीरिक शिक्षक अवधेश कुमार शर्मा ने अदा किया। बुधवार को श्रीमद्भागवत के दौरान कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Tehelka.News