April 27, 2024

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने पर आज मंथन करने के लिए अपनी वर्किंग कमेटी की बैठक कर रही है.इस बैठक में लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों पर चर्चा होगी.इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहुंच गए हैं.

सूत्रों का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. 2014 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस की सिर्फ 8 सीटें बढ़ीं हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीट जीती थीं. जबकि इस बार पार्टी को महज 52 सीट मिली हैं.राहुल गांधी भले ही वायनाड से बंपर वोटों से जीत गए हों. लेकिन गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाली अमेठी पर अब भगवा लहरा रहा है. स्मृति ईरानी ने राहुल को 55 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी.

  इस करारी हार के बाद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके पीएम मोदी को बधाई दी.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस में जबर्दस्त उथल-पुथल है. चर्चा है कि शनिवार को पार्टी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. इस बीच यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर व ओड़िशा के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Tehelka.News