May 20, 2024

जयपुर- सुरेश जांगिड़ बैराठी के छोटे सुपुत्र धीरज जांगिड़ ने 12वीं कला वर्ग में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95.2% अंक हासिल कर विद्याश्रम स्कूल जयपुर में तृतीय स्थान प्राप्त कर ना केवल अपने परिवार का बल्कि स्कूल का तथा समाज का तथा विराट नगर का मान बढ़ाया है । धीरज जांगिड़ प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, यहां यह भी उल्लेखनीय है कि धीरज जांगिड़ के बड़े भाई हिमांशु जांगिड़ जो कि बीटेक सिविल से इंजीनियर है तथा उन्होंने इंजीनियरिंग कोटा सरकारी कॉलेज से की है, उन्होंने सरकारी बैंक आईडीबीआई सूरत में पी ओ मैनेजर के पद पर 6 महीने सूरत में नौकरी करके पी ओ पद से इस्तीफा देकर भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुटे हुए हैं, हम उन के दोनों पुत्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं निश्चित रूप से श्री सुरेश बैराठी के दोनों पुत्र हिमांशु जांगिड़ व धीरज जांगिड़ ना केवल पढ़ने में ही होशियार है अपितु भाषण देने मैं भी विशेष योग्यता रखते हैं।
हम ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Tehelka.news