April 26, 2024

जयपुर-विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा जवानपुरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर पटाखा बिक्री पर तुरंत रोक हटाने की मांग की है ।

पवन शर्मा ने बताया सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक पटाखा बिक्री एवं पटाखे जलाने पर रोक लगाई गई है जो कि राज्य सरकार का तुगलकी फरमान है प्रदेश के लगभग पांच लाख परिवार प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यापार से जुड़े हुए हैं कोरोना काल में फुटकर व्यापारियों की हालात भी चिंताजनक बनी हुई है ऐसे में सरकार द्वारा पटाखा बिक्री पर रोक लगाना नाइंसाफी है साथ ही त्यौहार मनाने के संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों का भी हनन है वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण भी राजस्थान में लगभग नियंत्रण में है ऐसे में मध्यम एवं छोटे तबके के व्यापारियों का हित ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को तुरंत पटाखा बिक्री पर रोक हटानी चाहिए ज्ञापन की प्रति पीएमओ, राजस्थान के राज्यपाल एवं मुख्य सचिव राजस्थान को भी भेजी गई है ।

तहलका डॉट न्यूज