7 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
भाप से चलने वाला पहला जहाज ‘इंटरप्राइज’ 1825 में कोलकाता पहुंचा.
देश में 1856 में पहली बार आधिकारिक रूप से ‘हिंदू विधवा’ का विवाह कराया गया.
विश्व में 1889 में वर्तमान रुप की पहली गाड़ी बनाई गयी.
अमेरिका 1917 में प्रथम विश्व युद्ध का हिस्सा बना और उसने ऑस्ट्रिया-हंगरी पर हमला किया.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जैक फ्लिंगटन 1936 में लगातार चार टेस्ट पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. इनमें से 3 शतक दक्षिण अफ्रीका और 1 इंग्लैंड के खिलाफ आया.
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 1941 में आज ही के दिन जापान ने अमेरिका के पर्ल हार्बर पर मशहूर हवाई हमला किया.
जनरल रादेस्कू ने 1944 में रोमानिया में सरकार का गठन किया.
सन 1949 से आज के दिन भारतीय सशस्त्र बल फ्लैग डे मनाया जाता है.
पश्चिम जर्मनी और पोलैंड के बीच 1970 में संबंध सामान्य हुए.
पाकिस्तान में 1971 में राष्ट्रपति याहया खान ने गठबंधन सरकार बनाने का ऐलान किया जिसमें नुरुल अमीन पीएम तो जुल्फीकार अली भुट्टो उप-प्रधानमंत्री बने.
अमेरिका ने 1972 में चंद्रमा के लिये अपने अभियान के तहत अपोलो 17 का प्रक्षेपण किया.
भारत ने 1995 में संचार उपग्रह इनसेट-2सी का प्रक्षेपण किया.
अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्था नासा का अंतरिक्ष यान गैलीलियो 1995 में बृहस्पति पहुँच गया.
अर्मेनिया में 1988 में आये 6.9 तीव्रता वाले भूकंप से 25 हजार लोगों की मौत, लाखों बेघर.
तालिबान ने कई दिनों तक चली लड़ाई के बाद 2001 में अफगानिस्तान के कांधार पर कब्जा छोड़ा.
विक्रमसिंघे 2001 में श्रीलंका के नये प्रधानमंत्री नियुक्त.
तुर्की की आजरा अनिन 2002 में मिस वर्ल्ड बनीं.
रमन सिंह 2003 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर आसीन.
हामिद करजई ने 2004 में अफ़ग़ानिस्तान के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने 2008 में चन्द्रमोहन को मुख्यमंत्री पद से बर्ख़ास्त किया.
भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने 2008 में जापान टूर का ख़िताब जीता.
डेनमार्क के कोपेनहेगन में 2009 में जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू.
7 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
भारतीय क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी का जन्म 1879 में हुआ.
आधुनिक भारतीय संस्कृति और समाजशास्त्र के विख्यात विद्वान राधाकमल मुखर्जी का जन्म 1889 में हुआ.
पुर्तग़ाल के पूर्व राष्ट्रपति मारियो सोरेस का जन्म 1924 में हुआ.
एक भारतीय राजनेता अर्जुन राम मेघवाल का जन्म 1954 में हुआ.
7 दिसंबर को हुए निधन
फ़्रांस के गणितज्ञ, लेखक और कैल्कयुलेटर मशीन के आविष्कारक ब्लेज़ पास्कल का निधन 1662 में हुआ.
18वीं शताब्दी के मध्य एक वीर योद्धा हैदर अली का निधन 1782 में हुआ.
भारत के पाँचवे राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की पत्नी बेगम आबिदा अहमद का निधन 2003 में हुआ.
भारतीय अभिनेता, हास्य कलाकार, राजनीतिक व्यंग्यकार, नाटककार, फ़िल्म निर्देशक और अधिवक्ता चो रामस्वामी का निधन 2016 में हुआ.
तहलका.न्यूज़