May 13, 2024

8 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
जर्मनी और अमेरिका के बीच 1923 में मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किए गये.
अमेरिका और ब्रिटेन ने 1941 में जापान के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में 1956 में सोलहवें ओलंपिक खेल का समापन.
पहले पनडुब्बी आईएनएस कालवरी को 1967 में सेना में शामिल किया गया.
अमेरिका ने 1976 में नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.
संगीत बैंड बीटल के सदस्य जॉन लेनन को 1980 में इसी दिन में न्यूयॉर्क स्थित उनके अपार्टमेंट के बाहर एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मार दी थी.
ब्रितानी उच्चसदन हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स ने 1983 में सदन की सीधी कार्यवाही टेलिविज़न पर दिखाने के पक्ष में मतदान किया था.
विश्व की दो महाशक्तियों अमरीका और सोवियत संघ के नेताओं ने 1987 में ऐसी पहली संधि पर दस्तख़त किया जिसमें भूमि आधारित परमाणु हथियारों के जख़ीरे को कम करने का प्रावधान था.
पूर्वलेफ़्टिनेंट कर्नल ह्यूगो शावेज 1998 में वेनेजुएला के नये राष्ट्रपति बने.
ओलंपिक के इतिहासमें 1998 में पहली बार महिला आइस हॉकी शामिल गया था। फिनलैंड ने पहले मुकाबले में स्वीडन को6-0 से हराया.
ब्रिटेन और रूसके बीच 2000 में रक्षा समझौता सम्पन्न, फ्रांस के वैज्ञानिकों ने अल्जाईमर का नया उपचार ‘गोलनेटमाइन’ खोजा.
भारत की पारम्परिक जैव सम्पदा नीम, हल्दी और जामुनके बाद गौमूत्र को 2002 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने पेटेंट किया.
निलम्बन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद जिम्बाव्वे ने 2003 में राष्ट्रकुल से अपने को अलग करने की घोषणा की.
वसुन्धरा राजे 2003 में सिंधिया राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर आसीन.
उमा भारती 2003 में मध्य प्रदेश केमुख्यमंत्री पद पर आसीन.
पाकिस्तान ने 2004 में 700 कि.मी. की दूरी तक मार करने वाली शाहीन-1 मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
रेडक्रास और रेडक्रीसेंट सोसाइटी ने 2005 में सफ़ेद पृष्ठभूमि में हीरे के आकार के एक लाल क्रिस्टल कोनये अतिरिक्त चिह्न के रूप में स्वीकार किया.
अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबन्धन सेना और नाटो की सेनाओं ने 2007 में दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के मूसा कला ज़िले में तालिबानी आतंकवादियों पर हमले किये.

8 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति
मराठा साम्राज्य का प्रसिद्ध पेशवा बालाजी बाजीराव का जन्म 1721 में हुआ.
महान् उदारवादी नेता तेज बहादुर सप्रू का जन्म 1875 में हुआ.
प्रसिद्ध मराठी विद्वान नारायण शास्त्री मराठे का जन्म 1877 में हुआ.
महान क्रांतिकारी यतीन्द्रनाथ मुखर्जी उर्फ बाधा जतिन का जन्म 1879 में हुआ.
हिन्दी जगत् केकवि, गद्यकार और अद्वितीय वक्ता बालकृष्ण शर्मा नवीन का जन्म 1897 में हुआ.
भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य के नर्तक, नृत्य निर्देशक और बैले निर्माता उदय शंकर का जन्म 1900 में हुआ.
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा सांसद अमरनाथ विद्यालंकार का जन्म 1897 में हुआ.
पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का जन्म 1927 में हुआ.
भारतीय अभिनेता धर्मेन्द्र का जन्म 1935 में हुआ.
भारतीय अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का जन्म 1946 में हुआ.

8 दिसंबर को हुए निधन
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान् क्रांतिकारी भाई परमानन्द का निधन 1947 में हुआ.
इज़राइल की चौथी प्रधानमन्त्री गोल्डा मायर का निधन 1978 में हुआ.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय रहे जनकवि रमाशंकर यादव ‘विद्रोही’ का निधन 2015 में हुआ.

तहलका.न्यूज़