पावटा:(अजय शर्मा)
राजस्थान में लाखों की संख्या में परिवार सरकारी राशन आश्रित हैं. ऐसे में उनका राशन अगर अचानक से बंद हो जाए तो इन परिवारों की परेशानी बढ़ जाएगी। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के पावटा में आया है।
पावटा ब्लॉक के समस्त राशन डीलर की दुकान कल बंद रही और उपभोक्ता राशन लेने के लिए चक्कर लगाते नजर आये और राशन से वंचित रहे। राशन डीलरों का कहना है कि हम पिछले 5 वर्षों से हमारी लंबित मांगों को लेकर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सरकार हमारी मांगों कोई और ध्यान नहीं दे रही।
राशन विक्रेता मासिक मानदेय 30 हजार रुपए करने, पिछले महीनों का कमीशन दिए जाने सहित उनकी 4 सूत्री मांगे हैं।