January 22, 2025
IMG-20240802-WA0003

अजमेर ( मुकेश वैष्णव ) श्री नगर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत लवेरा में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई वीसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में सभी विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नसीराबाद एस डी एम देवी लाल यादव, विकास अधिकारी श्रीनगर महेश चौधरी, नायब तहसीलदार रामनिवास आदि मौजूद रहे । जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया।

लवेरा निवासी हेमराज मेघवंशी ने बताया कि ग्राम लवेरा से लवेरा चोराहे तक मुख्य सड़क के डामरीकरण को लेकर पूर्व में भी शिकायत दर्ज कराई और गुरुवार को भी जनसुनवाई में ये समस्या रखी । जिस पर एस डी एम देवी लाल यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान होगा।

जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीणों में एडवोकेट शिवजी राम गुर्जर , विष्णु वैष्णव, सरपंच जसराज ठेकेदार, जुगराज मेघवंशी, सोजी सेन, हेमराज मेघवंशी, गोपाल लाल गुर्जर, प्रहलाद डेयरी, बी एल गुर्जर सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।