November 23, 2024

नसीराबाद ( मारुती शर्मा ) नसीराबाद के गांधी चौक के निकट स्थित प्राचीन घासीवाले बालाजी मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। मन्दिर पुजारी मोहन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर 22 अप्रेल, सोमवार को सांय 7.30 मन्दिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा । वहीं 23 अप्रेल, मंगलवार को सुबह 9.15 बजे बालाजी का पंचामृत से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया जायेगा।

दोपहर 12 बजे बालाजी महाराज की आरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा। शाम 5 बजे नसीराबाद के शहीद स्मारक से गाजे बाजे व झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके हनुमान चौक पर पहुंचने पर हनुमान चौक में स्थित हनुमान मंदिर पर आरती होगी । आरती के पश्चात शोभायात्रा सदर बाजार से होकर गांधी चौक स्थित घासीवाले बालाजी मंदिर पर पहुंचेगी ।

वहीं भक्तो द्बारा मुख्य बाजार से शोभायात्रा निकलने पर जगह जगह फुलों से वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। शोभायात्रा मन्दिर पर पहुंचने के पश्चात वहां बालाजी महाराज की महाआरती होगी। इसके पश्चात प्रसाद वितरित किया जायेगा।