राजस्थान के करौली जिले में लगने वाले कैला देवी का लक्खी मेला 6 अप्रैल से शुरू हो गया है। कैला माता के लक्खी मेले में देश के दूरदराज क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता के दरबार में मत्था टेकते हैं और मन्नतें मांगते है। ऐसे श्रद्धालु जिनकी मनोकामना पूरी हो जाती है, वो लोग पैदल ही चलकर माता के दरबार में पहुंचते हैं।
यह मेला 22 अप्रैल तक आयोजित होगा मेले के दौरान राज राजेश्वरी कैला माता के दर्शनों के लिए प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों और शहरों से लाखों भक्त आते हैं। प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए है। मेले में किसी भी प्रकार के अप्रिय हालात से निपटने के लिए एक हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।