September 21, 2024

पावटा (अजय शर्मा)

प्रागपुरा कस्बा के ढाणी जानकीदास वाली निवासी डॉ. प्रवीण कुमार हाडिया का भारतीय सेना में कैप्टन पद पर चयन हुआ हैं। वहीं सेना में कैप्टन पद नियुक्ती पर डॉ. प्रवीण कुमार हाडिया के परिवार में खुशी का माहौल है। एक समारोह में मंगलवार को उनकी अलवर छावनी में माता-पिता की उपस्थिति में कमिशनिंग हुई। डॉ. हाडिया के पिता हजारी लाल सेवानिवृत अध्यापक है वहीं माता बीना देवी गृहिणी है। इससे पूर्व हाडिया जयपुर के सुप्रसिद्ध एसएमएस अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे।

स्नातकोत्तर डिग्री की तैयारी के दौरान ही उन्होंने सेना में आवेदन किया। वहां इंटरव्यू व फिजिकल टेस्ट के बाद उनका चयन कैप्टन पद पर अलवर में हुआ। डॉ. प्रवीण कुमार हाडिया ने बताया मेरी इस सफलता का प्रथम श्रेय डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर एवं मेरे माता-पिता, बड़े भाई पवन आर्य डॉ. राहुल आर्य और परिवार के अन्य सदस्यों का इसमें विशेष योगदान रहा है।

हाडिया के चयन पर इंडियन आर्मी सेवानिवृत सैनिक धर्मपाल आर्य, एडवोकेट चंदू लाल रांगेरा, रतन लाल बामनिया, पंचायत समिति सदस्य राजू पंच, बीएएसटीसी स्पेशल एजूकेटर मोहन आर्य, रघुवीर स्वामी ने मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित की।