पावटा:(अजय शर्मा)
पावटा कस्बे के राम मैरिज गार्डन में आगामी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समिति की बैठक अध्यक्ष रामसिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अध्यक्ष ने बताया कि सामूहिक विवाह सर्वसमाज मे एक सार्थक सोच एवं अंगद कदम है। ऐसे आयोजन मे शादी कराने पर समय की बर्बादी, दान-दहेज व फिजूल खर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिलती है।
समिति सचिव रामसिंह सैनी कहा कि बैंडबाजा, घोड़ी ,भोजन ,टेंट आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है !और अन्य कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही।समिति सदस्य रामसिंह पाथराण ने बताया कि कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में घर घर जाकर कार्यक्रम की जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार एंव समाजसेवी जनप्रमुख आदि को निमंत्रण कार्ड देने की जिम्मेदारी दी गई।
उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने का आह्वान किया गया! इस मौके पर देवकरण सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी,नत्थुअमीन, रामेशवर सैनी, कैलाश सैनी, सज्जन सैनी, डॉ. ओमप्रकाश सैनी, शिम्भूदयाल सैनी, मुकेश सामरवाल ,दीपक मालाकार ,मोहनलाल सैनी रंजीत सैनी, सरवन सैनी अनेक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।