- राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर बड़ी घोषणा की है.
राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा। परिवार की महिला मुखियाओं को यह सुविधा एक जनवरी, 2024 से मिलेगी। लाभार्थी महिलाओं के खाते में सीधे सब्सिडी डाली जाएगी। उज्ज्वला योजना के 70 लाख से अधिक लाभार्थी परिवारों को राज्य सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं के साथ संवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जारी किए गए संकल्प-पत्र में सस्ता गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। यह वादा एक जनवरी से पूरा हो जाएगा। आगामी समय में किसान क्रेडिट कार्ड सहित सभी तरह की योजनाओं को अधिक गति दी जाएगी।