November 28, 2024
IMG-20230730-WA0010

जयपुर: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के प्रांतिय आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू , एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 13 वें दिन भी संपूर्ण प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय के साथ जयपुर में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर धरना जारी रहा।

यह जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के जयपुर जिला संयोजक अनेश सैनी, महीपाल सामोता, जेपी कसवां, राजू सिंह सोलंकी मीना ने बताया कि 13 दिन से सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ध्यानाकर्षण धरना दे रही हैं संपूर्ण राजस्थान में चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद भी कोई सकारात्मक वार्ता नही होने से नर्सेज में भारी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।

राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग ,नर्सिंग स्कूल के नर्सिंग शिक्षक एवं छात्रों द्वारा धरना दिया गया जिसमे सुनीता धारीवाल, जावेद अख्तर नकवी, ओमप्रकाश मेघवाल, रेनू शर्मा, अनिल चौधरी, संतराम, रणजीत बेरवा, शिवराम वर्मा, अनीता सिंह, कैलाश मीणा, गीता वर्मा नरसी राम यादव, अनिल चौहान सहित काफी संख्या में नर्सिंग शिक्षक व छात्र धरने पर उपस्थित रहे।